देश
सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब से राहें की जुदा, ट्वीट कर दी जानकारी
लाल जर्सी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों के साथ विस्फोटक पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को नहीं देखा जा सकेगा. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खुद के रास्ते अलग होने के बारे में घोषणा की है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सहवाग पिछले तीन आईपीएल सत्र से किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर थे.
सहवाग ने ट्विट कर इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘‘सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब में दो सत्र में बतौर खिलाड़ी और तीन सत्र में बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया. किंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिये टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनायें देता हूं. ’’
पंजाब ने हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइकल हेसन को अपना नया कोच नियुक्त किया है. उनके आने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सहवाग अपना पद छोड़ सकते हैं. हेसन के आने के बाद से यह तय था कि वह अपने पसंदीदा सहयोगी स्टाफ को चुनेंगे और फ्रेंचाइजी ने इसके लिए उन्हें खुली छूट भी दी है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि 40 साल के पूर्व आक्रमक क्रिकेटर सहवाग किस टीम से जुड़ेंगे. सहवाग ने आईपीएल के 104 मैचों में कुल 2728 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं.