Menu

देश
Bigg Boss के घर में करणवीर बोहरा की खिल्‍ली उड़ाते सलमान खान पर भड़की उनकी पत्‍नी

nobanner

नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में अक्‍सर कंटेस्टेंट कुछ ऐसी बातें कर देते हैं कि वीकेंड के वार पर सलमान खान जमकर उनकी क्‍लास लेते नजर आते हैं. चाहे किसी की पर्सनल लाइफ पर कुछ टिप्‍पणी हुई हो या फिर किसी के कपड़ों पर, सलमान खान वीकेंड के वार में जमकर बरसते नजर आते हैं. लेकिन इस सीजन में पहले ही एपिसोड से सलमान खान टीवी एक्‍टर और बिग बॉस के सेलीब्रिटी कंटेस्‍टेंट करणवीर बोहरा के साथ मजाक करते और उनकी खिल्‍ली उड़ाते नजर आते रहे हैं. अभी तक सलमान खान के इस रवैये पर चुप बैठीं करणवीर की पत्‍नी टीजे सिंधु ने अब बिग बॉस की टीम के खिलाफ अपने पति के साथ हो रहे इस गलत रवैये पर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है.

दरअसल हर वीकेंड के वार पर सलमान खान, करणवीर के कपड़ों के लेकर उनके अंदाज तक पर चुटकी लेते नजर आते हैं. सलमान के इस रवैये पर करणवीर के फैंस अक्‍सर सोशल मीडिया पर नाराजगी दिखाते रहे हैं. ऐसे में इस रविवार को प्रसारित हुए वीकेंड के वार में फिर से सलमान खान द्वारा करणवीर के साथ किए गए गलत रवैये पर उनकी पत्‍नी टीजे सिंधु ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर खुलकर अपनी बात लिखी है. करणवीर की पत्‍नी ने लिखा कि वह बिग बॉस के घर में करणवीर के साथ हो रहे बर्ताव से काफी ज्‍यादा आहत हैं.

टीजे सिंधु ने लिखा, ‘मैं नहीं जानती कि मेरी या केवी (करणवीर) की किसी बात ने आपको किसी भी तरह से नाराज किया हो, और अगर ऐसा हुआ है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.’ उन्‍होंने लिखा कि हर वीकेंड पर करणवीर को बेइज्‍जत होते देखना उन्‍हें काफी परेशान कर रहा है. पहले लगा था कि यह सब सिर्फ मस्‍ती और मजाक में टांग खींचने जैसा है. लेकिन जो इस बार वीकेंड के वार पर हुआ तो लग रहा है कि कुछ गलत हो रहा है.

टीजे ने लिखा, ‘केवी से कहा गया कि उनका कोई ‘फिज’ नहीं है, न था और शायद बिग बॉस के बाद भी नहीं होगा. वह एक प्रसिद्ध एक्‍टर है और ‘कसौटी जिंदगी की..’, ‘सौभाग्‍यवति भव:’ और आप ही के चैनल पर ‘नागिन 2′ जैसा सुपरहिट शो कर चुके हैं. वह एक प्रसिद्ध और जानेमाने, अवॉर्ड जीत चुके एक्‍टर हैं और कम से कम उस बात की तो इज्‍जत रखनी चाहिए.’

बता दें कि इस वीकेंड के वार पर सलमान खान ने करणवीर द्वारा पहने सूट का भी मजाक उड़ाया, जो उनकी पत्‍नी ने भेजा था. उन्‍होंने लिखा, ‘जब लोगों ने रोहित के पर्पल शॉर्ट्स का मजाक बनाया तो हर किसी से सवाल किया गया. लेकिन केवी वीकेंड के वार पर जो भी पहनते हैं, उनके बालों, उनके कपड़ों हर चीज का मजाक बनाया जाता है. केवी घर में कुछ भी करते हैं तो उसे झूठी महानता कहा जाता है और वहीं रोमिल ने अपना वीडियो मैसेज सोमी को दे दिया तो उसे अवॉर्ड दिया जाता है.’

बता दें कि करणवीर बोहरा इस हफ्ते घर के कप्‍तान हैं.