टेक्नोलॉजी
इस चीनी स्मार्टफोन कंपनी के मालिक ने जुए में हारे 1 खरब रुपये, कंपनी दिवालिया होने की कगार पर
- 300 Views
- December 02, 2018
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on इस चीनी स्मार्टफोन कंपनी के मालिक ने जुए में हारे 1 खरब रुपये, कंपनी दिवालिया होने की कगार पर
- Edit
चीन की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी दिवालियेपन की कगार पर है और हो सकता है कि कंपनी बंद भी हो जाए. जी हां दरअसल कंपनी आजकल काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन चीनी वेबसाइट Jiemian ने कहा कि जियोनी के चेयरमैन Liu Lirong की जुए की लत कंपनी पर भारी पड़ती दिख रही है. दरअसल जियोनी के चेयरमैन Liu Lirong इस दौरान करीब 1 खरब रुपये हार गए.
बता दें कि ये मामला तब सामने आया जब ये पता चला कि जियोनी अपने सप्लायर्स को पेमेंट देने में कामयाब नहीं हो पाई. Jiemian के मुताबिक करीब 20 सप्लायरों ने 20 नवंबर को शेनजेन इंटमीडिएट पीपल्स कोर्ट में दिवालियेपन का आवेदन दिया है.
अप्रैल के महीने में कहा गया था कि जियोनी ने साल 2018 में करीब 650 करोड़ रुपये का निवेश किया था. तो वहीं ये कंपनी देश की 5वें नबंर की कंपनी थी. वहीं इस साल जियोनी ने कहा था कि वो फिर से टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों की सूची में आना चाहती है. जियोनी का प्लान था कि वो इस साल अपने मार्केटिंग को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है.
जियोनी ने इसी वर्ष अप्रैल में Gionee F205 और Gionee S11 Lite के साथ भारतीय बाजार में वापसी की थी. ये दोनों मोबाइल सेल्फी के शौकीन लोगों को लक्ष्य करके लॉन्च किए गए थे.