Menu

देश
पीएम मोदी ने गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव पर जारी किया डाक टिकट

nobanner

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर दौरे पर पहुंचे हैं. उन्‍होंने यहां महाराज सुहेलदेव पर एक डाक‍ टिकट जारी किया. साथ ही उन्‍होंने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उनके साथ उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल रामनाईक भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी आज वाराणसी में वह ‘राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र’ के परिसर में ‘अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ और ‘दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चावल अनुसंधान संस्थान दक्षिण एशिया और दक्षेस देशों में चावल के अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र बनेगा. पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो नवंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के फिलीपीन स्थित मुख्यालय गए.

पीएम मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले वह बुनकरों और हस्तशिल्पियों से मुलाकात करेंगे.