Menu

बीजेपी से बोले गठबंधन सहयोगी चिराग पासवान, ‘चुनावों में विकास पर ही बात करें’

nobanner

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि तीन राज्यों में सत्ता जाने के बाद भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्कि और मजबूत हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार पर मंथन करना चाहिए. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ”बीजेपी को अब समझने की जरूरत है कि एनडीए का मोटो विकास रहा है. इस पर राम मंदिर, हनुमान हावी होने लगते है तो कहीं न कहीं जनता भ्रमित होने लगती है. आपसे निराश होने लगती है. आगे के चुनाव में हमें सतर्क रहना होगा.”

चुनावी परिणाम को देखते हुए चिराग ने कहा कि जिस तरह के चुनाव परिणाम सामने आए हैं उसपर बीजेपी को मंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हार का मतलब यह नहीं कि बीजेपी का जनाधार कम गया है या मोदी लहर खत्म हो गई है. लोकसभा चुनाव में इस चुनाव परिणाम का कोई भी असर नहीं होगा.

लोकसभा चुनाव 2019 में सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग ने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. 17-17 के गणित को लेकर चिराग ने कहा, ”जब तक गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं हो जाता इस मुद्दे पर मैं कुछ भी नहीं कहुंगा.”

उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी बस इतनी कोशिश है कि गठबंधन हमारा मजबूत रहे. हमारा प्रदर्शन 2014 के मुकाबले ज्यादा सफल रहे. हम लोगों ने कभी भी कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे कि गठबंधन कमजोर दिखे. हमारा उद्देश्य नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना, गठबंधन मजबूत रखना और प्रदर्शन को बेहतर करना है.”

बिहार से बाहर नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर चिराग ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती है कि उसका जनाधार बढ़े. हर राजनीतिक दल इसके लिए स्वतंत्र है कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहती है. बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी इन राज्यों में चुनाव लड़ी थी लेकिन अधिकांश उम्मीदवारों का जमानत जब्त हो गया.



Translate »