Menu

देश
OnePlus 6T McLaren एडिशन है पहला 10GB रैम वाला फोन, जानिए 10 खास बातें

nobanner

OnePlus पहली कंपनी बन गई है जिसने भारत में 10 जीबी रैम वाला फोन लॉन्च किया है. फोन का नाम वनप्लस 6T मैकलेरन एडिशन है. कंपनी ने मैकलेरन रेसिंग लिमिटेड से साझेदारी कर इस फोन को लॉन्च किया है. फोन एमेजन. इन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तो वहीं 15 दिसंबर से यूजर्स इसे वनप्लस स्टोर से खरीद सकते हैं. तो चलिए भारत में पहली बार लॉन्च हुए 10 जीबी रैम वाले फोन के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.

वनप्लस की तरफ से ये अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है जो 50,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा.

फोन मैकलेरन कलर के साथ आता है. वहीं बैक में ग्लास दिया गया है जो मैकलेरन के कार्बन फाइबर टेक्नॉलजी की तरह ही है. डिवाइस वनप्लस 6T की तरह ही लगता है बस ब्रैंडिंग मैकलेरन की है.

फोन स्नैपड्रैगन 845, 10 जीबी रैम पर काम करता है.

हालांकि 10 जीबी रैम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि परफॉर्मेंस तकरीबन वनप्लस 6T के वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी की तरह ही है. लेकिन एप लोडिंग में फोन काफी तेज है.

मैकलेरन एडिशन फोन सिर्फ 256 जीबी स्टोरेज में ही उपलब्ध है.

फोन में न्या वार्प चार्ज 30 टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है

फोन क्सटमाइज्ड UI और डार्क मोड फीचर के साथ आता है.

फोन मुफ्त कार्बन फाइबर डिजाइन आधारित हार्ड केस के साथ आता है.

फोन में गेम के लिए गेम बूस्ट फीचर दिया गया है जिससे गेम ज्यादा तेजी से लोड होता है.

फोन को आप 13 दिंसबर से वनप्लस के एक्पीरियंस स्टोर दिल्ली में देख सकते हैं तो वहीं 15 दिसंबर से इसे खरीद सकते हैं.