Menu

देश
ब‍िलासपुर: 50 फुट गहरी खाई में गिरी 40 टूर‍िस्टों से भरी बस

nobanner

ह‍िमाचल प्रदेश के ब‍िलासपुर में बस हादसा हुआ जहां अन‍ियंत्रित होकर एक बस 50 फुट गहरी खाई में ग‍िर पड़ी. घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात की है. बस में टूर‍िस्ट बैठे थे जो मनाली से वापस चंडीगढ़ जा रहे थे.

बिलासपुर के स्वारघाट उप मंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ‘री’ के पास नेशनल हाईवे 205 के गरा मोड़ पर निजी वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे ग‍िर गई. यह बस मुसाफिरों को मनाली से चंडीगढ़ लेकर जा रही थी.

वोल्वो बस का नंबर PB01B-5636 था जो करीब 40 टूरिस्टों को लेकर मनाली से वापिस जा रही थी. मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और करीब 50 फुट नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब 15 टूर‍िस्ट घायल हो गए ज‍िन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 4-5 टूरिस्ट गंभीर रूप से घायल है. घायलों को न‍िकालने में काफी द‍िक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तेज बरसात होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी

पुलिस थाना स्वारघाट की पुल‍िस मौके पर पहुंच गई है जहां बचाव का काम किया जा रहा है. वहीं राहत कार्य का अमला भी मौके पर पहुंच गया है. सुबह से तेज बरसात होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है.