देश
प्राइवेट पार्ट में छिपाकर बाप-बेटे कर रहे थे विदेशी करंसी की तस्करी
- 227 Views
- February 28, 2019
- By admin
- in अपराध समाचार, देश, समाचार
- Comments Off on प्राइवेट पार्ट में छिपाकर बाप-बेटे कर रहे थे विदेशी करंसी की तस्करी
- Edit
करंसी की तस्करी का एक अजीब मामला सामने आया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 68 लाख रुपये की विदेशी करंसी के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार किए गए. करीब 30 लाख की करंसी उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखी थी जिसे कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम के अफसरों को सूचना मिली कि मुंबई से हॉन्ग कॉन्ग जा रही फ्लाइट में विदेशी करंसी को तस्करी करके ले जाया रहा है. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े विमान में ही दोनों बाप-बेटों की तलाशी ली. तलाशी में उन्हें प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जाई जा रही करंसी मिली.
बीच रास्ते में मिली विदेशी करंसी
कस्टम अफसरों के मुताबिक, पकड़े गए दोनों बाप-बेटे एयर इंडिया की फ्लाइट में मुंबई एयरपोर्ट से चढ़े थे. बीच रास्ते में इन्हें एक अन्य यात्री ने यह विदेशी करंसी दी. इसमें 74 हजार यूरो, 13 हजार अमेरिकी डॉलर और 2400 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर थे. मुंबई से ये फ्लाइट दिल्ली आकर हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली थी.
जुए और अय्याशी की लत
पूछताछ में पकड़े गए बाप-बेटों ने बताया कि उन्हें जुए और अय्याशी की लत लग गई थी. वहां उन्होंने काफी पैसे कर्ज पर ले लिए थे. देनदार ने उन्हें विदेशी करंसी देकर कहा कि तुम हॉन्ग कॉन्ग जाओ और वहां से उसके लिए गोल्ड लेकर आओ. इस वजह से वह तस्करी के इस दलदल में फंसे. किसी को शक न हो, इसलिए करंसी को प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहे थे.