देश
फैक्ट चेक: ये एक रिमोट कंट्रोल वाला खिलौना है राफेल नहीं
हाल ही में बेंगलुरु में हुए एरो शो में इस बार का मुख्य आकर्षण रहा विवादित राफेल विमान. एयर शो के खत्म होने के साथ ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक विमान कमाल की कलाबाजियां कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि “ये एक राफेल विमान है जिसके लिए भारत ने फ्रांस के साथ डील की है.”
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाये कि ये एक राफेल विमान नहीं है बल्कि टरबाइन इंजन लगा एक रिमोट कंट्रोल खिलौना है.
फेसबुक के यूजर चंद्रन राज ने ये वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये रंगीन जहाज हवा में तरह तरह के स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ शीर्षक लिखा गया है “ ये राफेल विमान है जिसके लिए फ्रांस के साथ भारत ने डील की है. वीडियो को आखिर तक जरूर देखें आप हैरान रह जाओगे.” ढाई मिनट लंबे इस वीडियो के आखिर में ये विमान हवा में सीधा खड़ा हो जाता है. विमान जमीन से इतना करीब है कि जमीन पर उसकी परछाई तक देखी जा सकती है.
चंद्रन राज के अलावा इसी शीर्षक के साथ कई फेसबुक और यूट्यूब यूजर्स ने इसे पोस्ट किया. वहीं वॉट्सऐप पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट को नीचे कई फेसबुक यूजर्स की वॉल पर देखा जा सकता है.
इनका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.