टेक्नोलॉजी
Samsung गैलेक्सी M10 और M20 की सफलता के बाद इसी महीने लॉन्च होगा तीन कैमरे वाला M30
- 332 Views
- February 10, 2019
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on Samsung गैलेक्सी M10 और M20 की सफलता के बाद इसी महीने लॉन्च होगा तीन कैमरे वाला M30
- Edit
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एम 10 और एम 20 सीरीज के साथ बाजार में एक बार फिर जोरदार दस्तक दी है. अब गैलेक्सी एम सीरीज के बाद कंपनी एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह भी एम सीरीज का फोन होगा और जिसका नाम एम 30 होगा. खबरों के मुताबिक इस फोन में तीन कैमरे होंगे. बैटरी एम सीरीज की ही तरह 5000 एमएएच की होगी.
गैलेक्सी एम 30 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में 6.38 इंच का डिस्प्ले, 2220×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन रहेगा. फोन में पीछे तीन कैमरे होंगे जो 13 मेगा पिक्सल और पांच मेगा पिक्सल के दो कैमरे होंगे. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा. फोन के इसी महीने देश में लॉन्च होने की संभावना है.
गैलेक्सी एम 30 इस सीरीज का सबसे महंगा फोन होगा. हालांकि, फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सैमसंग ने एम 10 और एम 20 की बिक्री ऑनलाइन साइट अमेजन पर शुरू की है.
गैलेक्सी एम सीरीज के फोन का दो सेल अब तक आ चुका है. इस सेल में मिनटों में सारे फोन बिक गए. जो लोग पिछले दो सेल में इस फोन को नहीं खरीद पाए हैं उन्हें अब अगला मौका 12 फरवरी को मिलेगा जब कंपनी अगला सेल लेकर आएगी. यह सेल दिन के 12 बजे से शुरू होगा.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.