देश
आज दोपहर तीन बजे गोवा के नए मुख्यमंत्री का हो सकता है शपथ ग्रहण
nobanner
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य में उपजे सियासी हालात के बीच न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक दोपहर तीन बजे के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है. हालांकि बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर सस्पेंस बरकरार है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सत्ताधारी बीजेपी और सहयोगी क्षेत्रीय दलों एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच सूत्र राष्ट्रपति शासन के आसार की संभावनाओं को भी खारिज नहीं कर रहे हैं. उधर कांग्रेस के 14 विधायक राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन राज्यपाल ने उनको मुलाकात का समय नहीं दिया.
Share this: