देश
कन्हैया का गिरिराज पर तंज, ‘PAK भेजने वाले मंत्री ने बेगूसराय को किया वणक्कम’
देश में कई ऐसी सीटें हैं जहां पर मुकाबला कांटे का होगा, लेकिन इस बार जिस सीट पर सभी की निगाहें हैं वह है बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट. इस सीट जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार CPI की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं. कन्हैया ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर गिरिराज पर निशाना साधा.
कन्हैया ने लिखा, ‘लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए, मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम’. कन्हैया का ये ट्वीट सुबह से ही वायरल हो रहा है.
बता दें कि 2014 में नवादा से सांसद चुने गए गिरिराज सिंह को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बेगूसराय से टिकट दिया है, नवादा सीट गठबंधन के तहत रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के खाते में चली गई है.