Menu

देश
प्रियंका गांधी का यूपी दौरा शुरू, लखनऊ में आज करेंगी बैठकें

nobanner

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का चार दिनी यूपी दौरान आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का प्रभार भी पार्टी ने प्रियंका गांधी को दिया है. चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने और चुनाव प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गई हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज अपने यूपी दौरे के पहले दिन लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में बैठकें करेंगी. बैठकों का यह दौर देर शाम तक जारी रहेगा. इस दौरान प्रियंका 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों के साथ भी बैठक करेंगी. साथ ही वह लोकसभा चुनाव 2019 के घोषित हो चुके पार्टी प्रत्‍याशियों के साथ भी अहम बैठक करेंगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर अहम रणनीति बनाई जा सकती है.