देश
भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का आरोप, मुजफ्फरनगर में डाले जा रहे हैं फर्जी वोट
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम सीट मुजफ्फरनगर पर हो रहे मतदान के बीच यहां से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाया है. बालियान का कहना है मतदान केंद्रों पर बुर्के में आ रही महिलाओं के चेहरे नहीं जांचे जा रहे, इस वजह से फर्जी वोटिंग हो रही है. मुस्लिम और जाट बाहुल्य इस सीट पर उनके सामने महागठबंधन के प्रत्याशी और रालोद प्रमुख अजीत सिंह हैं.
मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मैं बूथ पर गया तो देखा तो मतदाताओं के चेहरे ठीक से चैक नहीं किए जा रहे हैं. चेहरा देखे बिना वोट डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती. यहां एक महिला कॉन्स्टेबल तक की डयू्टी नहीं लगाई गई. अधिकारी मतदाताओं का चेहरा तक नहीं देख पा रहे हैं. बुर्के में आई महलाओं के चेहरे नहीं देखे जा रहे हैं. अगर धर्मिक आधार पर किसी को आपत्ति है तो वोट मत दीजिए’.