देश
सोनिया गांधी के रोड शो में लहराए गए दो रंग के ‘झंडे’, ये थी वजह
nobanner
लोकसभा चुनाव-2019 में एक ओर मतदान की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर बाकी सीटों पर चुनावी प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपने पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. सोनिया के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. रायबरेली में उमड़े इस जनसैलाब में सोनिया गांधी के समर्थक पार्टी के झंडे के अलावा दो अलग-अलग रंग के झंडों के साथ नजर आए. रोड शो में एक नीले रंग का झंडा लहराया गया तो दूसरा काले रंग का. नीले रंग के झंडे के जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ता ‘NYAY’स्कीम को बतला रहे थे तो वहीं काले रंग के झंडे से राफेल के खिलाफ आवाज बुलंद की.
Share this: