अपराध समाचार
SIT जांच में खुलासा, बदला लेने के लिए जाहिद और असलम ने की हत्या
- 292 Views
- June 08, 2019
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on SIT जांच में खुलासा, बदला लेने के लिए जाहिद और असलम ने की हत्या
- Edit
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या की एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है. इस केस में गिरफ्तार किए आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की थी. एसआईटी जांच के सूत्रों से यह जानकारी मिली है. इस हत्याकांड में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी. इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी. लेकिन पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था. बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी. बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था.
पुलिस के मुताबिक बच्ची 30 मई को पड़ोस के ही घर में खेल रही थी. वह अपने भाई-बहन के साथ 8.30 बजे घर से निकली थी. इस दौरान वह गलत दिशा में चली गई और आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया.
इससे पहले पुलिस शनिवार को मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार की. पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकड़ने में सफल रही. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अलीगढ़ के एसएसपी ने कहा कि आज 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जाहिद का छोटा भाई मेहंदी और जाहिद की पत्नी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बच्ची की लाश को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था. इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है.