देश
इंश्योरेंस में छूट का ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण-सूत्र
वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट इसी सप्ताह पांच जुलाई को पेश किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बजट में होम इंश्योरेंस से जुड़ी राहत मुमकिन है. होम इंश्योरेंस के प्रीमियम की इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इंश्योरेंस छूट का अलग सेक्शन का ऐलान मुमकिन है. हेल्थ, होम और लाइफ इंश्योरेंस के लिए छूट का एक अलग सेक्शन भी ऐलान हो सकता है.
सूत्रों कहा है कि हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस की तर्ज पर होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिलेगी छूट मिल सकती है. अलग सेक्शन या इनकम टैक्स में 80D की लिमिट बढ़ाकर छूट दी जा सकती है. सरकार अफोर्डेबल होम इंश्योरेंस पर भी विचार कर सकती है.
ओडिशा, केरल, चेन्नई की बाढ़ में काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी. होम इंश्योरेंस का भारत में काफी कम चलन है. आपदा, दुर्घटना के जोखिम से निपटने में मदद होगी. ओडिशा, केरल, चेन्नई की बाढ़ में काफी नुकसान हुआ है. होम इंश्योरेंस प्रोडक्ट की देश में ज्यादा मांग नहीं है. जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को फायदा होगा.
अगर ऐसा होता है तो इन लिस्टेड कंपनियों को फायदा हो सकता है.
– ICICI LOMBARD
-NEW INDIA ASSURANCE
-GIC RE
-TOP BAND
सूत्रों का कहना है कि होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट मिल सकती है. बजट में होम इंश्योरेंस से जुड़ी छूट ऐलान हो सकता है. प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान में होम इंश्योरेंस मददगार है. इंश्योरेंस से जुड़ी छुट का अलग सेक्शन हो सकता है.
होम इंश्योरेंस प्रीमियम में टैक्स छूट मुमकिन है. बाढ़ से हुए नुकसान में मददगार हो सकता है. होम इंश्योरेंस की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. अफोर्डेबल होम इंश्योरेंस पर भी विचार किया जा रहा है.