देश
कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने PWD इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटे जाने की घटना के बाद अब महाराष्ट्र से भी ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है. अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक निलेश राणे और उनके समर्थकों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) इंजीनियर पर कीचड़ फेंका और उन्हें रस्सी से बांध दिया. महाराष्ट्र की कणकवली सीट से कांग्रेस विधायक नितेश राणे को सिंधुदुर्ग-गोवा हाईवे पर गढ्ढों को लेकर शिकायत मिली थी. लोगों की शिकायत थी कि इस हाईवे पर गढ्ढे हैं और बारिश के कारण इनमें पानी भर जाता है.
लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां से गुजरने वाले कई लोगो इसके चलते दुर्घटना का शिकार हुए हैं. स्थानीय लोगों में इन दुर्घटनाओं को लेकर काफी रोष था. यहां गडनदी पुल से जाने वाले पूरे रास्ते पर गढ्ढे ही गढ्ढे हैं.
लोगों की शिकायत पर गुरुवार को स्थानीय विधायक नितेश राणे अपने कार्यकर्ताओ के साथ यहां पर पहुंचे. उन्होंने पीडब्ल्युडी के इंजीनियर प्रकाश खेडेकर को घटनास्थल पर बुलाया. इस दौरान गढ्ढे और कीचड़ के कारण जनता को जो परेशानी का सामना करना पड रहा है उसका अहसास इंजीनियर को हो इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओ से इंजीनियर पर कीचड़ डलवाया. साथ ही साथ उनके समर्थकों ने इंजीनियर को बांधने की भी कोशिश की.
विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘गोवा को जोडनेवाला यह महत्त्वपूर्ण हाईवे है. यहां पर चौबीसो घंटे गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में गढ्ढों में बारिश का पानी भरने से गाड़ियों पर कीचड़ उड़ता है. जिनके जिम्मे इसकी मरम्मत का काम हो उन्हें यह अहसास होना चाहिए इसलिए यह किया गया है.’
नितेश राणे ने गडनदी पुल से जाणवली पुल तक इंजीनियर खेडेकर को कीचड़ से सने हुए ही घुमाया और उन्हें स्थिति से अवगत करवाया है. विधायक राणे ने इंजिनियर खेडेकर को 15 दिन का वक्त दिया है और धमकी दी है की अगर 15 दिन में यह सबकुछ ठीक नहीं हुआ तो आगे क्या करना है वह देख लेंगे.