Menu

देश
8 करोड़ महिलाओं के चेहरे पर 100 दिनों में मुस्कान लाएगी मोदी 2.0 सरकार

nobanner

मोदी 2.0 का अगल बड़ा लक्ष्य सरकार के 100 दिनों के अंदर उज्ज्वला योजनाको आठ करोड़ गृहिणियों तक पहुंचाना है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवार की महिला सदस्यों के नाम खाना पकाने की गैस का नि:शुल्क कनेक्शन दिए जाते हैं. एक मई 2016 में लांच होने के बाद से इस योजना को व्यापक सफलता मिली है और हाल ही में हुए आम चुनाव में सरकार बनाने में यह सहायक रही है.

सभी गरीब परिवार इस दायरे में लाए जाएंगे
अब तक 7.2 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन हो चुके हैं और सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसे आठ करोड़ की संख्या तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है, क्योंकि वास्तविक लक्ष्य सरकार के 100 दिनों के अंदर आठ करोड़ घरेलू महिलाओं को इसका कनेक्शन देना है.