देश
इसरो चेयरमैन के शिवन को मिला कलाम पुरस्कार, तमिलनाडु सरकार ने दिया अवॉर्ड
इसरो के चेयरमैन के सिवन को गुरुवार को मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी द्वारा तमिलनाडु सरकार के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ के सिवन को यह पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया.
इससे पहले के सिवन को यह अवार्ड 15 अगस्त के मौके पर मिलने वाला था लेकिन किसी वजह से उन्हें इस दिन अवार्ड नहीं दिया जा सका. इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने कहा था कि इस अवार्ड को मुख्यमंत्री पलानीस्वामी देंगे.
इसरो चीफ ने मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से सचिवालय में मुलाकात की. सचिवालय में ही मुख्मंत्री ने डॉक्टर सिवन को पुरस्कार भेंट किया. इसमें 8 ग्राम गोल्ड मेडल के वजन वाले इस पदक के साथ उन्हें 5 लाख रुपये का चेक भी दिया गया.
तमिलनाडु सरकार की ओर से कलाम पुरस्कार विज्ञान, कला और स्टूडेंट वेलफेयर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.
डॉक्टर सिवन के नेतृत्व में इसरो ने सफलतापूर्व चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग हुई थी. 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था. इसके बाद उन्होंने 1982 में IISc बेंगलुरु से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में परास्नातक किया. उन्होंने 2006 में IIT बॉम्बे से पीएचडी की.
पीटीआई की खबर के मुताबिक शिवन ने 1982 में इसरो का पीएसएलवी प्रोजेक्ट जॉइन किया था. उनके बायोडाटा के मुताबिक उनके लेख कई जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं और उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.