Menu

देश
लगातार 14 सुपरहिट ने बनाया था चिरंजीवी को सुपरस्टार, आमिर खान भी मानते हैं प्रेरणा

nobanner

वैसे तो हमारे देश में फिल्मों और एक्टिंग के मामले में आमिर खान को मिस्टर परफेक्सनिस्ट कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर अपनी प्रेरणा किसे मानते हैं! तो बता दें कि आमिर खान साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को अपनी प्रेरणा मानते हैं. साउथ सिनेमा इंडिस्ट्री के महानायक चिरंजीवी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर जानते हैं सुपरस्टार चिरंजीवी के जीवन की कुछ खास बातें.

कहना गलत नहीं होगा कि चिरंजीवी ही उन कलाकारों में से हैं जिनके कारण दक्षिण साउथ सिनेमा को हिंदी भाषी क्षेत्रों में पहचान मिली. चिरंजीवी वैसे तो मुख्यत: तेलुगू एक्टर हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी की हैं.

राजनीति में मनवाया लोहा
चिरंजीवी भी उन सितारों में से हैं जिन्होंने अभिनेता होने के साथ-साथ राजनीति के गलियारों में भी अपने नाम को स्थापित किया. वह 2012 से लेकर 2017 तक राज्यमंत्री पर्यटन मंत्री के स्वतंत्र चार्ज में रहे. इसके अलावा वह 2012 से 2018 तक के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यरत रहे.