Menu

देश
पवार से मुलाकात के बाद बदले शिवसेना के तेवर, संजय राउत बोले- खुद जुटा सकते हैं बहुमत

nobanner

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे दंगल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को फिर तीखे तेवर दिखाए हैं. संजय राउत का कहना है कि लिखकर ले लीजिए, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए भी बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा. संजय राउत का ये बयान तब आया है जब गुरुवार को उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, ‘साहेब! मत पालिए, अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कई सिकंदर डूब गए.’ हालांकि, इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन शिवसेना नेता का इशारा साफ है कि निशाने पर भारतीय जनता पार्टी है.