देश
महाराष्ट्र पर PM मोदी और अमित शाह की अहम बैठक, जेपी नड्डा भी मौजूद
nobanner
महाराष्ट्र को लेकर राजनीतिक हलचल मुंबई से लेकर दिल्ली तक तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है, इसके बाद सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. दिल्ली में भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस मामले में बैठक की.
महाराष्ट्र मामले पर हो रही इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. बता दें कि अब भारतीय जनता पार्टी के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है.
बीजेपी के पास अभी कुल 105 विधायक हैं, जबकि कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. बीते शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ शपथ ले ली थी, लेकिन काफी विधायक वापस शरद पवार के खेमे में जाते हुए दिख रहे हैं.
Share this: