देश
दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी, 24 घंटे में 321 लोगों की मौत, आंकड़ा 4900 के पार
nobanner
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के 127 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. कोरोना का कहर चीन में तो कम हो रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से दुनिया में 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद इटली और ईरान में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 321 लोगों की मौत हुई है. इस तरह दुनिया में कुल मौत का आंकड़ा 4973 तक पहुंच गया है. विश्व में कुल 1,34,679 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल 69,142 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
Share this: