Menu

देश
बेंगलुरू-मेंगलुरू नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत 12 लोगों की मौत

nobanner

कर्नाटक के तुमकुर में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. बेंगलुरू-मेंगलुरू नेशनल हाइवे पर पहले डिवाइडर से टकराकर कार पलटी. फिर दूसरे कार से टकराने के कारण ये भीषण हादसा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रीजा कार में चार यात्री धर्मस्‍थल की तरफ जा रहे थे लेकिन उनकी एक टवेरा से टक्‍कर हो गई. टवेरा कार होसुर होते हुए बेंगलुरू जा रही थी. टवेरा कार के यात्री तमिलनाडु के रहने वाले थे.

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रीजा कार में चार यात्री धर्मस्‍थल की तरफ जा रहे थे लेकिन उनकी एक टवेरा से टक्‍कर हो गई. टवेरा कार होसुर होते हुए बेंगलुरू जा रही थी. टवेरा कार के यात्री तमिलनाडु के रहने वाले थे.

कर्नाटक में तुमकुर जिले के कुनिगुल तालुका के बालयाडकेरे गांव के निकट हादसा हुआ. विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.