Menu

देश
मालेगांव में शर्मनाक घटना! अफवाह के कारण जुटे नमाजी, जब जाने को कहा तो पुलिस को दौड़ाया

nobanner

महाराष्ट्र के मालेगांव में उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब यलम्मा पुल पर बुधवार को बड़ी संख्या में नमाजी जुट गए. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस को ही दौड़ा दिया.

स्थिति बिगड़ता देख मौके पर पुलिस के और जवान जुट गए. इसके बाद उपद्रवी मैदान छोकर फरार हो गए. दरअसल इलाके में एक अफवाह फैली है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि मुस्लिमों को जुम्मे की नमाज के लिए भी इक्कठा नहीं होने दिया जाएगा. इस अफवाह के कारण इलाके में काफी लोग नाराज हो गए.

बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव मे कोरोना (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. गुरुवार को 5 नए मामले समाने आए. मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है.

कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,652 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है.