Menu

देश
28 दिन से 17 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 23.3% हुआ: स्वास्थ्य मंत्रालय

nobanner

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार के पार हो गई है. यह संख्या अब बढ़कर 29435 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत इस कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. फिलहाल देश में 21632 मरीजों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में 1543 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 23.3% हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने कहा, “17 जिलों में पिछले 28 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया. कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश दिए गए हैं. ऐसे रोगियों को आरोग्य सेतु डाउनलोड करना और फोन डेटा हमेशा ऑन रखना अनिवार्य है. हल्के लक्षण वाले मरीज घर में रह सकते हैं, घर के अन्य लोगों से दूर रहें. मरीज लगातर मेडल अधिकारी और अस्पताल के संपर्क में रहें. डॉक्टर से परामर्श से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ले सकते हैं.”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्लाज्मा थेरेपी को लेकर कहा कि यह थेरेपी कोरोना का प्रामाणिक इलाज नहीं है. महज एक ट्रायल के तौर प्रयोग में लाई गई है. ICMR एक देशव्यापी अध्ययन कर रही है. इसलिए जब तक ICMR की अंतिम रिसर्च सामने नहीं आ जाती, तब तक इसे प्रामाणिक न समझा जाए. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी का ठीक से इस्तेमाल न होने पर मरीज की जान जा सकती है.