Menu

देश
कोरोना खत्म करने के लिए भारत ने बनाया प्लान B, साबित हो सकता है गेमचेंजर

nobanner

पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना वायरस की चपेट मे है. कोरोना से लड़ाई तो जारी है लेकिन इस महामारी को खत्म करने के लिए कोई कारगर तरीका नहीं मिलने तक ये जंग जीती नहीं जा सकती. दुनिया के तमाम देश कोरोना वैक्सीन पर प्रयोग कर रहे हैं लेकिन ये कितनी कारगर होगी और कब तक भारत पहुंचेगी. ये भी एक बड़ा सवाल है कि ऐसे में जरूरी है कोरोना से लड़ाई के लिए प्लान बी तैयार किया जाए.

भारत में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है लेकिन सवाल उठता है कि कोई भी देश कब तक बंद रह सकता है. ऐसे में अर्थव्यवस्था का क्या होगा. कोरोना के खिलाफ इटली और इजरायल जैसे देशों ने वैक्सीन बनाने का दावा किया है लेकिन अभी इन दावों का परीक्षण बाकी है. ऐसे में हर्ड इम्यूनिटी कोरोना को हराने के प्लान में गेमचेंजर साबित हो सकती है. इसके लिए देश की एक बड़ी आाबादी में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा होनी चाहिए. भारतीयों में अगर हर्ड इम्यूनिटी की ये क्षमता विकसित हो पाती है तो कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है.