पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से की बात, मदद का दिया भरोसा
- 208 Views
- May 23, 2020
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से की बात, मदद का दिया भरोसा
- Edit
दुनिया में कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है. दुनिया के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से कोविड-19 को लेकर फोन पर बातचीत की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे से कोविड-19 महामारी के बारे में बात की. साथ ही कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों के बारे में भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि भारत में महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए श्रीलंका को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा.
साथ ही राष्ट्रपति राजपक्षे ने पीएम मोदी को आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए उनकी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. इस संदर्भ में दोनों नेता श्रीलंका में भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की जरूरत पर सहमत हुए.