Menu

देश
Sanjay Dutt को सता रही मुंबई के इन खास लोगों की चिंता, लिखा इमोशनल मैसेज

nobanner

अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली डब्बावालों (Mumbai’s Dabbawalas) के प्रति चिंता व्यक्त करने के साथ ही उन्हें समर्थन प्रदान किया है.

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत से मुंबईकरों को भोजन खिला रहे हैं. अब समय आ गया है जब हमें आगे आकर उनका समर्थन करना चाहिए!”

उनका यह संदेश तब आया जब राजनेता असलम शेख ने ट्वीट किया, “हैशटैगडब्बावाला, मुंबई के दूसरे लाइफलाइन, हर एक दिन कार्यबल को खिलाने के 100 से अधिक सालों से अथक सेवा की है. हैशटैगमहाविकासअघाड़ी सरकार लॉकडाउन के कारण संकट के समय में उनके साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध है.”

इससे पहले भी ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ स्टार ने मुंबई में एक हजार परिवारों को खाना खिलाने का काम किया.