अपराध समाचार
झगड़े के बाद दोस्त के 6 साल के बेटे का रेता गला, पुलिस को भी खुद ही फोन किया
- 238 Views
- July 03, 2020
- By admin
- in अपराध समाचार, देश, समाचार
- Comments Off on झगड़े के बाद दोस्त के 6 साल के बेटे का रेता गला, पुलिस को भी खुद ही फोन किया
- Edit
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurgaon) में एक 6 साल के बच्चे की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामला गुरुग्राम के सेक्टर-43 स्थित का है जहां गुरुवार रात शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद एक मजदूर ने अपने साथी के 6 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं व्यक्ति ने खुद पुलिस को हत्या की सूचना दी और फिर मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और बताया कि सेक्टर-43 स्थित निर्माणाधीन साइट पर झगड़े के बाद रंजिश में आकर उसने दोस्त के 6 वर्षीय बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी है. आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि वह बच्चे की लाश को यहीं छोड़कर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी समेत फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने निर्माणाधीन साइट के बेसमेंट में खून से लथपथ बच्चे का शव बरामद किया.
सुशांत लोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आरोपी मनीराम को गुरुग्राम के सेक्टर-52 से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक बच्चे के पिता मुकेश के साथ इसका झगड़ा हो गया था. इस झगड़े की रंजिश रखते हुए इसने उसके बेटे का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी घटना स्थल से बरामद कर लिया है.