देश
मिंटो रोड पर मिली ड्राइवर की लाश, बारिश के बाद सड़क पर भरा था पानी
दिल्ली के मिंटो रोड पर एक टेंपो ड्राइवर का शव मिला है. अभी पूरा मिंटो रोड बारिश के पानी में डूबा है. लगातार बारिश के कारण इस पूरे इलाके में पानी भर गया है. मृतक व्यक्ति टाटा मैजिक का ड्राइवर बताया जा रहा है.
मृतक ड्राइवर का नाम कुंदन सिंह है. कुंदन के साथियों ने बताया कि वह कनॉट प्लेस की शंकर मार्केट में ड्राइवर का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली: भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव, पानी में डूबी DTC की बस
दिल्ली में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की सूचना है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक का बुरा हाल है. हर बार की तरह इस बार भी मिंटो रोड सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि यहां का अंडरपास पानी में डूब गया है. कई गाड़ियां अंडरपास में फंस गईं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
मिंटो रोड और कनॉट प्लेस के आसपास पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच रविवार को मिंटो रोड अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी इसमें फंस गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बस में लोग नहीं थे. ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया.