Menu

देश
अमेरिका में 4 जगहों पर रोकी गई वोटों की गिनती

nobanner

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) की मतगणना लगभग आधी हो चुकी है. पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच रुझानों में कांटे की टक्कर चल रही है. बाइडेन को 224 तो ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट पर जीत मिली है. बहुमत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा जरूरी है.

इसी बीच, पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतगणना रोकी गई है. देर रात होने की वजह से वोटो की गिनती रोकी गई. नतीजों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव में धांधली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने बड़ी जीत का भी दावा किया.

कौन किस राज्य में आगे
बाइडेन ने न्यू मैक्सिको, मासचूसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड में जीत दर्ज की. कनेक्टिकट, डेलावेयर, कोलोराडो के अलावा न्यू हैम्पशायर में भी जीत दर्ज की है. फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत दर्ज की. इसके अलावा अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा में भी ट्रंप जीते हैं. अमेरिकी नतीजों पर चुनाव विश्लेषकों ने राय देते हुए कहा है कि शुरुआती रुझान और नतीजे में भारी अंतर हो सकता है. इसकी वजह यहहै कि ज्यादातर वोटिंग मेल इन के जरिये हुई है. इसलिए ऐसा हो सकता है.

स्विंग स्टेट्स से पलटेगी बाजी
6 स्विंग स्टेट यानी फ्लोरिडा, ओहायो, पेन्सेलवेनिया, मिशिगन, विस्कोनसिन और एरीज़ोना में ज़्यादातर राज्यों में ट्रंप आगे हैं. एरीज़ोना में बाइडेन आगे है, लेकिन पेन्सेलवेनिया, मिशिगन, विस्कोनसिन में ट्रंप आगे हैं. ये राज्य वो हैं, जिनमें जीत मिलने से पूरी बाजी पलट सकती है.

काउंटिंग के बीच आरोप-प्रत्यारोप
ट्रंप ने चुनाव में धांधली को लेकर बड़ा आरोप आरोप लगाया है. हालांकि जो बाइडेन ने भी पलटवार किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा, हम चुनाव में आगे चल रहे हैं. नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है. मतदान बंद होने के बाद वोटिंग क्यों.’ डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है:

ट्रंप के आरोप पर डेमोक्रटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने पलटवार किया और ट्वीट कर कहा, ‘इस चुनाव में विजेता घोषित करने का काम मेरा या डोनाल्ड ट्रंप का नहीं हैं. यह मतदाताओं का अधिकार है.’
दंगों की आशंका
नतीजों के बाद दंगों की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ‘हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं. शुक्रिया.’

पूरी दुनिया की निगाहें
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाह है. भारत के लिए भी यह चुनाव बेहद अहम हैं, क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं. लिहाजा, भारत यही चाहेगा कि डोनाल्ड ट्रंप फिर से सत्ता में आएं. हालांकि, चीन और उसके जैसे अन्य देश यह कतई नहीं चाहेंगे. चीन के खिलाफ ट्रंप बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं.