देश
Uttarakhand Glacier Collapse LIVE: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटा, धौली नदी में बाढ़ से हरिद्वार तक बढ़ा खतरा, अलर्ट जारी
nobanner
उत्तराखंड त्रासदी के बाद चमोली से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी किया गया है. गंगा और सहायक नदियों के किनारे के रास्ते बंद किए गए हैं. गंगा के किनारे के सभी कैंप खाली कराए जा रहे हैं. जोशीमठ और तपोवन के इलाके में घरों को खाली कराया जा रहा है.
Share this: