खेल
135 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, निकोल्स के बाद वाटलिंग भी आउट; ईशांत और शमी को 2-2 विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। 5वें दिन पहले घंटे का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। टीम ने 5 विकेट गंवाकर 130+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, कप्तान केन विलियम्सन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
5वें दिन न्यूजीलैंड टीम ने 2 विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया। विलियम्सन और टेलर ने टीम को सधी शुरुआत दी। पहले घंटे में टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 12 ओवर में 16 रन जोड़े। यहां से कीवी टीम को 117 रन पर तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को 11 रन पर पवेलियन भेजा। शुभमन गिल ने ऑफ साइड में शानदार कैच लपका।
न्यूजीलैंड ने 134 रन पर चौथा विकेट गंवाया। ईशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। निकोल्स 7 रन ही बना सके। टीम 1 रन ही जोड़ सकी थी कि शमी ने 5वां झटका दिया। उन्होंने बीजे वाटलिंग को क्लीन बोल्ड किया।
अश्विन 5 बार विलियम्सन को आउट कर चुके
विलियम्सन को मौजूदा भारतीय टीम में शामिल अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 बार आउट किया है। उनके अलावा शमी और बुमराह भी 2-2 बार शिकार बना चुके। ईशांत ने एक बार विलियम्सन को पवेलियन भेजा है।
मौसम ठीक रहा तो 91 ओवर का खेल होगा
मैच से ठीक पहले शुरू हुई बारिश बंद हो गई है। गीली आउटफील्ड के कारण मैच भारतीय समयानुसार एक घंटे की देरी से 4 बजे शुरू हुआ। अंपायर के मुताबिक, यदि आज मौसम साफ रहा तो 91 ओवर का खेल कराया जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के मुकाबले आज बारिश की संभावना कम है। हालांकि, पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा मिल सकता है।
आज के खेल का शेड्यूल
पहला सेशन: 4 से 6 बजे
लंच: 40 मिनट
दूसरा सेशन: 6.40 से 8.40 बजे
टी-टाइम: 20 मिनट
तीसरा सेशन: 9 से 11 बजे