Menu

देश
मेरीकॉम 3 में से 2 राउंड जीतने के बावजूद हारीं, क्योंकि 5 में से 3 जज कोलंबियाई बॉक्सर के पक्ष में थे

nobanner

बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गईं। कोलंबियाई बॉक्सर ने भारतीय बॉक्सर को 3-2 से हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। मेरीकॉम को इसी बढ़त की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों राउंड जीते, पर वह वेलेंसिया को मिले टोटल पॉइंट को कवर नहीं कर पाईं।

38 साल की मेरीकॉम इससे पहले 32 साल की वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं। जब रेफरी ने मुकाबले के अंत में वेलेंसिया का हाथ ऊपर उठाया, तो मेरीकॉम की आंखों में आंसू थे। इसके बाद कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को गले से लगाया और उन्हें सांत्वना दी। मेरीकॉम का ओलिंपिक गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। इससे पहले वे 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।

बाउट फैक्ट्स

पहले राउंड में 5 में से 4 जज ने वेलेंसिया को 10-10 पॉइंट दिए। वहीं एक जज ने 9 पॉइंट दिया। जबकि मेरीकॉम को 4 जज ने 9 पॉइंट दिए और एक जज ने 10 पॉइंट दिया।
38 साल की मेरीकॉम ने पहला राउंड गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी दोनों राउंड अपने नाम किए।
दूसरे राउंड में वेलेंसिया को 5 में से 2 जज ने 10-10 पॉइंट दिए। वहीं 3 जज ने 9-9 पॉइंट दिए। मेरीकॉम को 3 जज ने 10-10 पॉइंट दिए और 2 जजों से 9-9 पॉइंट मिला।
तीसरा राउंड भी मेरीकॉम के नाम रहा। उन्हें 3 जजों ने 10-10 पॉइंट दिए। वहीं 2 जज ने 9-9 पॉइंट दिए। वेलेंसिया को 2 जज ने 10-10 पॉइंट दिए। जबकि 3 जज से उन्हें 9-9 पॉइंट मिला।
भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे और तीसरे राउंड में दाहिने हुक का बखूबी इस्तेमाल किया।
कुल तीन राउंड के बाद 5 में से 3 जजों के पॉइंट के आधार पर वेलेंसिया जीत गईं। सिर्फ 2 जजों का फैसला मेरीकॉम के पक्ष में रहा।

अब बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं मेरीकॉम
मेरीकॉम का टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ। वे रिकॉर्ड 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं। गुरुवार को जब वह रिंग में उतरीं तो उनके कंधे पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का बोझ था। इससे पहले 2 मुकाबले जीतकर वे इन उम्मीदों पर खरी भी उतरीं। पर प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत पाने पर अब मेरीकॉम बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रही थीं। मेरीकॉम 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर-फाइनल में वेलेंसिया को हरा चुकी हैं। कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मेरीकॉम पर पहली जीत रही।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.