देश
‘अफगानिस्तान में सब कुछ ठीक…’ कहने वाले ISI चीफ का ट्रांसफर, PAK आर्मी ने चौंकाया
पाकिस्तानी आर्मी (Pakistan Army) ने एक सरप्राइज कदम उठाते हुए अपने पावरफुल ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Faiz Hameed) का ट्रांसफर कर दिया है. उन्हें ISI चीफ पद से हटाकर अब पेशावर कॉर्प्स कमांडर बनाया गया है.
नदीम अहमद अंजुम बने नए ISI चीफ
फैज हमीद के ट्रांसफर के बाद लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम (Nadeem Ahmed Anjum) को नया ISI चीफ बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को 16 जून 2019 को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की कमान सौंपी गई थी. वे ISI चीफ बनने से पहले भी उसमें आंतरिक सुरक्षा विभाग प्रमुख के रूप में काम कर चुके थे.
पाकिस्तानी आर्मी की ओर से बुधवार को जारी हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट में सीनियर लेवल की दो और नियुक्तियों की भी घोषणा की गई. लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अमीर को गुजरांवाला कॉर्प्स कमांडर बनाया गया है. वहीं लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को क्वार्टर मास्टर जनरल बनाया गया है.
जनरल बाजवा के नजदीकी हैं हमीद
लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Faiz Hameed) की बात करें तो उन्हें पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के नजदीक माना जाता है. उन्हें ISI ऐसे वक्त पर बनाया गया, जब पाकिस्तान आंतरिक और बाहरी मामलों में संकट से घिरा हुआ था. उनकी पर्दे के पीछे की लीडरशिप में ‘ऑपरेशन अफगानिस्तान’ चलाया. जिसके चलते तालिबान ने अगस्त के महीने में हैरानजनक तरीके से पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया. पंजशीर घाटी के विद्रोहियों ने इसका विरोध किया लेकिन पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन भेजकर उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया.
‘ऑपरेशन अफगानिस्तान’ को दिया अंजाम
फैज हमीद (Faiz Hameed) ने सितंबर में काबुल का दौरा किया था. उस दौरान चाय का कप हाथ में लिए हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है. सूत्रों के मुताबिक वे तालिबान में सरकार बनाने को लेकर चल रहे मतभेद को दूर करने के लिए वहां गए थे. इस दौरान जोर-जबरदस्ती के बल पर तालिबान के विभिन्न धड़ों को सत्ता में भागीदारी के लिए राजी किया.