Menu

अपराध समाचार
सूरत के गैंगेस्टर सूर्या मराठी हत्या के मामले में फरार राहुल अपार्टमेंट नासिक से गिरफ्तार, पैरोल पर छूटने के बाद हो गया था फरार

nobanner

सूरत के गैंगेस्टर सूर्या मराठी हत्या के मामले में पकड़े गए और पैरोल पर छूटकर उधना में एक और हत्या के मामले में लिप्त सूरत के गैंगस्टर राहुल अपार्टमेंट को क्राइम ब्रांच ने नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। राहुल सूर्य मराठी के हत्या के मामले में वह जेल में था। लेकिन जब पत्नी के इलाज के बहाने उसे पैरोल पर छोड़ा गया था तब राहुल मौका पाकर फरार हो गया था।

पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक 13 जनवरी 2020 को वेड रोड पर त्रिलोक सोसाइटी में राहुल अपार्टमेंट ने चाकू से 55 वार करके सूर्या मराठी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लाजपोर सेंट्रल जेल भेज दिया था। लगभग 4 महीने पहले राहुल अपार्टमेंट अपनी पत्नी के इलाज के बहाने से वह पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद डेढ़ महीने पहले उधना में एक बदमाश की खुलेआम हत्या कर वह फरार हो गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर राहुल अपार्टमेंट को पकड़ने के बाद उस पर और उसके गिरोह के खिलाफ जीसीटीओसी की धारा भी लगाई गई है। राहुल अपार्टमेंट को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर सूरत आ रही है।