देश
वडोदरा निगम ने सार्वजनिक जगहों पर नॉनवेज लारियों पर प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया, दूसरे दिन ही प्रतिबंध का निर्णय पलटा
nobanner
गुजरात के वडोदरा शहर में सार्वजनिक जगहों पर अंडे और नॉनवेज की लारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय देने के एक दिन के बाद ही वडोदरा महानगरपालिका ने अपना निर्णय बदल दिया है। पालिका की स्टेंडिंग कमेटी के निर्णय के बाद दूसरे ही दिन नॉनवेज और अंडे की लारियों को फिलहाल बंद न करने की घोषणा की गई है। नए आदेश में कहा गया है कि पालिका के अधिकारियों द्वारा 10 दिन तक सभी लारियों का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद मेयर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।
Share this: