Menu

Rakesh Jhunjhunwala को झटका! 1 हफ्ते में गवाएं 753 करोड़, कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा ये शेयर?

crimesoch
nobanner

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जानें वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पसंदीदा टाइटन कंपनी का शेयर शुक्रवार को लगभग 4.37 प्रतिशत गिर गया. अगर इस पूरे सप्ताह की बात की जाए तो यह लगभग 7 प्रतिशत से अधिक गिर गया.

नई दिल्ली: Rakesh Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला के भरोसेमंद शेयर ने झटका दिया है. शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) में हुई जोरदार गिरावट के चलते खुदरा निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों के लिए ‘ब्लैक फ्राइडे’ साबित हुआ. टाइटन कंपनी का शेयर शुक्रवार को लगभग 4.37 प्रतिशत गिर गया.

इस पूरे हफ्ते पर नजर डालें तो यह शेयर लगभग 7 प्रतिशत से अधिक गिर गया. टाइटन कंपनी के इस शेयर में गिरावट के कारण बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में भी गिरावट आई है. इस शेयर के गिरने से झुनझुनवाला को लगभग 753 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

टाइटन कंपनी के शेयर का रिकॉर्ड
राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर की कीमत लगभग 2374 रुपये से गिरकर 2293 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गई. बीते एक हफ्ते में टाइटन कंपनी के शेयर 2467 रुपये से गिरकर 2293 रुपये पर आ गए. यानी इस पूरी अवधि में 174 रुपये प्रति शेयर या लगभग 7 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.

बिगबुल की टाइटन कंपनी में कितनी होल्डिंग?
इस कंपनी में जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के कुल 3,37,60,395 शेयर हैं, जो कंपनी की पूंजी का 3.80 प्रतिशत है. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हैं. राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,33,00,970 शेयर यानी कुल 4.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में गिरावट
इस हफ्ते में टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में 174 रुपये का लॉस हुआ है. ऐसे में, राकेश झुनझुनवाला का शुद्ध घाटा लगभग ₹753 करोड़ (₹174 x 43300970) है. यानी इस शेयर ने झुनझुनवाला को तगड़ा झटका दिया है.



Translate »