Menu

दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 5 लोग भी हुए संक्रमित

crimesoch
nobanner

दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक परिवार के चार लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और परिवार के संपर्क में आए 12 लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिनमें से 5 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिले हैं.

जयपुर: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus Omicron Variant) के दो मामले कर्नाटक में सामने आए हैं और नए स्ट्रेन को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका से एक सप्ताह पहले राजस्थान के जयपुर लौटे एक परिवार के 4 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. संक्रमित परिवार को जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए सभी चार लोगों में अभी तक कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) की पुष्टि नहीं हुई है और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजा गया है. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही ये तय होगा कि इनमें ओमिक्रोन वैरिएंट है या नहीं.

संपर्क में आए 5 लोग भी हुए संक्रमित

परिवार में सदस्यों की बात करें तो माता-पिता और उनकी 8 साल व 15 साल की दो बेटियां संक्रमित बताई जा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे परिवार के संपर्क में आए 12 लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिनमें से 5 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं.

सभी वयस्कों को लग चुकी है वैक्सीन

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए 9 लोगों में से सभी वयस्कों (18 साल से ज्यादा उम्र) को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है. किसी के अंदर कोरोना के कोई लक्षण (Covid-19 Symptoms) नहीं दिख रहे हैं और सभी सामान्य हैं.

भारत में कोविड-19 के 99976 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 9216 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई. देशभर में अब तक कोविड-19 से 3 करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 70 हजार 115 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के 99 हजार 976 एक्टिव केस (Coronavirus Active Case in India) मौजूद हैं.



Translate »