यूपी और हरियाणा के मुकाबले दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट
- 188 Views
- December 01, 2021
- By admin
- in पेट्रोल दाम
- Comments Off on यूपी और हरियाणा के मुकाबले दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट
- Edit
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को दिसंबर महीने के पहले दिन शानदार तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) में पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला लिया है. जिसके चलते दिल्ली में अब पेट्रोल सस्ता मिलेगा. पेट्र्रोल के दाम (Petrol Rate) घटने से दिल्ली की जनता को राहत मिलेगी. दिल्ली में अब पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है. दिल्ली में पहले पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर था जो अब 95 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये नए रेट आज आधी रात से लागू हो जाएंगे.
दिल्ली में पेट्रोल की नई दरें आज यानी बुधवार आधी रात से लागू होंगी. बुधवार को जो पेट्रोल दिल्ली में 103 रुपये प्रति लीटर था वो नई दरें लागू होने के बाद 95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. आपको बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 95.48 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में 95.06 रुपये प्रति लीटर और हरियाणा के गुरुग्राम में 95.81 रुपये प्रति लीटर है.
बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में वैट कम होने के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 5 रुपये से भी अधिक अंतर आ चुका था. ऐसे में दिल्ली की जनता का भी पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटाने का दबाव था. ऐसे में बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर से वैट घटाया है, इसके बाद पेट्रोल 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा.
बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जारी हुए रेट से पता चला है कि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल की बिक्री 86.57 रुपये प्रति लीटर हो रही है. बता दें कि तेल कंपनियों (IOCL) ने आज भी पेट्रोल डीजल (Petrol diesel rate) के की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.