आजमगढ़ जहरीली शराब कांड: किसी की मांग सूनी, तो किसी ने खोया बेटा और पिता, माहुल कस्बे दिखा गम और गुस्सा
nobanner
विस्तार
जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर माहुल कस्बे के लोगों में चौथे दिन भी गम और गुस्सा देखने को मिला। इस घटना में किसी ने पति, बेटा तो किसी ने पिता को खो दिया। कई बच्चे बेसहारा हो गए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते घटना हुई।
माहुल कस्बे में बृहस्पतिवार को भी सन्नाटा छाया रहा। कई घरों में अब भी चूल्हे नहीं जल रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवारों में रोना-पीटना मचा रहा। इस घटना में किसी ने पति तो किसी ने बेटा खोया। वहीं कई बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
मृत झब्बू सोनकर के पुत्र अजय सोनकर तो घटना का जिक्र होते ही रो पड़ते थे। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी का भी बुरा हाल था और वह बेहोश हो जा रही थीं। मृत रामकरन बिंद के पुत्र रमेश ने कहा कि पिता ही परिवार का सहारा थे। अब जीवन कैसे चलेगा समझ में नहीं आ रहा है।
राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद
कहने के बाद भी नहीं कराया पोस्टमार्टम
Tags
oison
Share this: