Menu

10वीं के छात्र की मौत: नेल आर्ट का शौक पड़ा जिंदगी पर भारी, साथियों के मजाक ने खत्म कर दी जीने की उमंग

New Project (24)
nobanner

फरीदाबाद के सेक्टर 88 स्थित सोसायटी में 15वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाला छात्र के शौक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गए। उसके दोस्त ये मानने को तैयार नहीं कि गौरव ( बदला हुआ नाम ) दुनिया में नहीं रहा। मृतक के साथ पढ़ने वाले छात्रों में उसे चिढ़ाते वालों के अलावा उसके दोस्त भी थे। मृतक की मां का कहना है कि गौरव दूसरों से अलग था। वह अपनी दुनिया अपने हिसाब से जीना चाहता था। वह नेल आर्ट जानता था। वह घर पर ही लड़कियों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी के नए नए डिजाइन बनता था और खुद ही उन्हें पहन कर देखता था। उसे लड़कियों की तरह सजना संवारना अच्छा लगता था। उसके ये शौक जहां उसे ख़ुशी देते थे वहीं दूसरों के लिए ये मजाक का जरिया थे। मृतक की मां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र उसे गे कहते थे। उसके साथ छेड़छाड़ होती थी।
कोरोना काल से पहले स्कूल छोड़ चुके हैं चिढ़ाने वाले छात्र
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि जिन छात्रों पर गौरव को परेशान करने का आरोप है वे कोरोना काल के पहले से ही स्कूल छोड़ चुके हैं। गौरव ने दूसरी कक्षा में डीपीएस में दाखिला लिया था तभी से वह यहां पढ़ रहा है।



Translate »