Menu

आगरा: एटीएम को निशाना बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दिन में बेचते थे मादक पदार्थ, रात में करते थे वारदात

New Project (45)
nobanner

विस्तार

आगरा में एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले गैंग को थाना हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गैंग दिन में नशे के पदार्थ की बिक्री करता था, रात में एटीएम को निशाना बनाता था। मगर, पुलिस की सक्रियता के चलते सफल नहीं हो सके।

थाना हरी पर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नशे का पदार्थ बेचने वाले और एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले गैंग के तीन सदस्य आईएसबीटी पुल के नीचे बैठे हुए हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर ली गई। तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनमें बोदला निवासी कल्लू, राहुल नगर निवासी  राकिब और रेहान हैं।

तीन बार एटीएम से रुपये चोरी करने का किया प्रयास

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि उन्होंने पिछले साल सिकंदरा स्थित शास्त्रीपुरम गोल चक्कर चौराहे पर एटीएम में चोरी का प्रयास किया था। एक महीने पहले शाहगंज में केनरा बैंक में चोरी का प्रयास किया था। इसके बाद करकुंज स्थित केनरा बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया था।

हर बार तोड़फोड़ करके भाग गए थे। उस समय पुलिस गश्त पर थी। इस कारण अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। वह नशे के पदार्थ की भी बिक्री करते हैं। अब वह नशे का पदार्थ बेचने की प्लानिंग करने के लिए यहां इकट्ठा हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी।



Translate »