Menu

खौफनाक वारदात: प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर प्रेमिका का किया था कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

New Project (9)
nobanner

विस्तार

संतकबीरनगर जिले के प्रेमी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर प्रेमिका का कत्ल किया था। प्रेमी ने जब दूसरी युवती से शादी कर ली और इसकी जानकारी प्रेमिका को हुई तो विरोध जताने लगी। जीवन गुजारने के लिए प्रेमी से दस लाख रुपये की मांग की। रकम न देनी पड़े, इसलिए प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर साजिश रची थी। नशीली दवा खिलाकर अचेत अवस्था में प्रेमिका के हाथ, पैर बांधकर नमक और ईंटों के साथ पैक कर बेडशीट में लपेटकर कुएं में फेंक दिया था। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में प्रेमी ने सच्चाई बता दी।

कोतवाल विजय नारायन प्रसाद ने बताया कि भैसा सेहरी गांव के सीवान में स्थित कुएं में सोमवार को युवती की लाश मिली थी। युवती की लाश रस्सी में नमक की बोरी और ईंट के टुकड़े के साथ कुएं में डाली गई थी। सेहरी के रहने वाले विकास चौधरी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने के प्रयास के मामले में केस दर्ज था। बुधवार को शव की शिनाख्त 23 वर्षीय मंदाकिनी के रूप में हुई थी। पीड़ित पिता ने गांव के ही प्रेमचंद चौधरी पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप मढ़ा था।

विवेचना के बाद दर्ज मुकदमे में प्रेमचंद चौधरी को नामजद किया गया। शुक्रवार को टेमा के पास से प्रेमी प्रेमचंद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घरवालों की मर्जी के विपरीत मंदाकिनी को वर्ष 2019 में अपने साथ लेकर आया और शहर के बंजरिया मोहल्ले में किराए के कमरे में बतौर पत्नी की तरह से रखा। जीविकोपार्जन के लिए मनियरा के पास मोटर पार्ट की दुकान खोला था। छह फरवरी 2022 को चुपके से बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र की युवती से उसने शादी कर ली।

26 फरवरी को प्रेमिका मंदाकिनी को इसकी जानकारी हुई तो वह विरोध करने लगी। धमकी देकर जीवन गुजारने के लिए दस लाख रुपये की मांग करने लगी। इनती बड़ी रकम देने में वह समक्ष नहीं था। 27 फरवरी की रात मंदाकिनी की तबीयत खराब हो गई। बार-बार विरोध की वजह से वह परेशान हो गया और मंदाकिनी को रास्ते से हटाने के लिए छोटे भाई शिवचंद चौधरी के साथ साजिश रची। 28 फरवरी को मेडिकल स्टोर से बीपी मरीज को दी जाने वाली दस गोली खरीदी। प्रेमिका की तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से दवा बताकर दो गोली उसे खिला दी।

रात में भैसा सेहरी के सीवान स्थित कुएं के पास बाइक से लेकर प्रेमिका को गया। वहां पूर्व में खरीदी बीपी की आठ गोली दवा और खिला दी। उसके कहने के मुताबिक भाई शिवचंद रस्सा, ईंट, प्लास्टिक का पीले रंग का बोरा, काले रंग का गमछा, सात पैकेट नमक, धारीदार रंगीन तौलिया, डबल बेड की चादर लेकर पहुंच गया। मिलकर आरोपी ने प्रेमिका के हाथ पैर बांध दिए। बोरे में नमक और ईंटों के साथ पैक कर दिया। तौलिए, गमछे और बेडशीट में लपेट कर गट्ठरनुमा बांधकर प्रेमिका को बेहोशी की हालत में कुएं में फेंक दिया, ताकि वह डूब जाए और कोई सबूत न मिले। खुद और प्रेमिका के मोबाइल को रास्ते में हाईवे पर फेंक दिया।



Translate »