मध्य प्रदेश: 28 मार्च से गेहूं खरीदी होंगी शुरू, गड़बड़ी रोकने बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था

विस्तार
मध्य प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर रही है। इंदौर-उज्जैन संभाग में 28 मार्च से खरीदी प्रारंभ होगी। वहीं, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से खरीदी की जाएगी। खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था लागू होगी।
जनसंपर्क कार्यालय में गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह और सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी। इसके लिए शासन ने पंजीयन से लेकर भुगतान तक की पारदर्शी व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 40 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च से 10 मई 2022 और 4 अप्रैल से 16 मई तक खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पिछले वर्ष की तरफ इस वर्ष 4663 केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा गोदामों पर अलग से खरीदी की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने बताया कि भुगतान के लिए आधार से खातों को लिंक किया गया है, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो।