योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चाह: विधायक लगा रहे लखनऊ और दिल्ली का चक्कर, समर्थकों से बनवा रहे माहौल
nobanner
विस्तार
विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर विधानसभा पहुंचे वाराणसी के आठों विधायक अब मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद में हैं। कुछ विधायक तो लखनऊ और दिल्ली के चक्कर काटने में जुट गए हैं। उधर, कुछ विधायकों ने समर्थकों के जरिए सोशल मीडिया पर माहौल बनवाना शुरू कर दिया है।
शिवपुर से दूसरी बार विधायक बने अनिल राजभर इस बार कैबिनेट में मजबूत जगह पाने की आस में हैं। उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उन्हें भावी उप मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने में जुटे हैं। पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह दिल्ली पहुंचे हैं और अपने पक्ष में शीर्ष नेतृत्व के जरिए हवा बनाने की तैयारी में हैं।
वाराणसी से तीन मंत्री
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2017 में बनी सरकार में वाराणसी के तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी। यही कारण है कि इस बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे तीनों मंत्री अपनी जगह को पक्की मान रहे हैं। जबकि बाकी पांच विधायक भी अपने-अपने तर्कों के साथ अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं।
Tags
Modi
Share this: