Menu

शराब के एक पौव्वे के लिए हत्या: एटा में पांच लोगों ने ली थी झारखंड के युवक की जान, तीन गिरफ्तार

nobanner

विस्तार

एटा पुलिस ने झारखंड के युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। मारा गया युवक जमशेदपुर से गाड़ियों के चेसिस लेकर यहां आया था। शराब पीने के दौरान आरोपियों से विवाद हो गया था। शराब के पौव्वे को लेकर आरोपियों ने उसकी जान ले ली।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि चार मार्च को मालगोदाम तिराहा पर कूड़े के ढेर में एक युवक का शव मिला था। जो झारखंड के बोकारो जनपद के पिंडराजोरा निवासी कासिद अंसारी का था। मृतक के परिजनों ने बताया कि कासिद जमशेदपुर में नौकरी करता था। वहां से गाड़ियों की चेसिस लेकर एटा आया था।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से जानकारी मिली। उसी के आधार पर रेलवे कॉलोनी निवासी आशीष पुंडीर, योगेश कुमार व कासगंज रोड के दानसहाय नगर निवासी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि चार मार्च को देर शाम नगला रसूल निवासी सचिन और श्यामनगर निवासी गौरव के साथ देसी शराब के ठेके पर शराब पी रहे थे।

वहां कासिद भी शराब पी रहा था। शराब के नशे में उन सभी ने कासिद का एक पौव्वा उठाकर पी लिया। बाद में उससे जबरन और शराब मंगवाकर पी। इस दौरान कासिद की जेब में एक पौव्वा और दिख गया। इसको लेकर मारपीट शुरू हो गई। ठेके वाले ने सबको भगा दिया। रात 11 बजे के इन लोगों को कासिद तिराहे पर मिल गया।


Translate »