Menu

सीहोर: मद्यपान निषेध जनजाग्रति अभियान का आयोजन,लोगों ने ली नशामुक्ति की शपथ, युवाओं-किशोरों को किया गया जागरूक

New Project (43)
nobanner

विस्तार

सीहोर जिले के जैत में नवयुवकों, किशोरों एवं बालकों में नशे की लत एवं नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए के लिए मद्यपान निषेध जनजाग्रति अभियान चलाया गया। लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। वहीं, इस दौरान नशा मुक्ति से संबंधित विभिन्न स्लोगन की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्रवण कुमार पचौरी ने बताया कि बुधवार को ग्राम जैत में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र व समाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग जिला सीहोर के संयुक्त प्रयासों से नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के परामर्शदाता आनंद व्यास, राकेश शर्मा के अलावा सामाजिक न्याय विभाग धर्मेंद्र ताम्रकार, नवल किशोर मालवीय, एकता आजीतिका ग्राम संगठन की ओर से समूह की अध्यक्ष सुषमा सोलंकी, रामकली सोलंकी सरपंच शामिल हुए।

इस दौरान नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है। यह करता तन, मन, धन नष्ट, किसी भी प्रकार का नशा आप के परिवार एवं आपके सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाता है। नशे से शरीर अनेक बीमारियों से ग्रसित होने के साथ ही घर परिवार की सुख शांति समाज में मान-सम्मान आदि सब कुछ नष्ट हो जाता है। नशे की पूर्ति के लिए कई लोग गलत कार्यों में भी लग जाते हैं और अपराधी भी बन जाते हैं। समाज में उन्हें हीन भावना से देखते हैं। नशा करने वाले लोगों के परिवार से भी ज्यादा संबंध नही रखते हैं। उनकी सारी कमाई व धन-दौलत सब कुछ नशे में ही खर्च हो जाता है। वे अपनी सारी जमीन जायदाद घर आदि बेचकर भी नशे की जरूरत को पूरा करते देखे गए हैं, जिससे उनका समाज में कोई सम्मान नहीं बचता, उनके घर में खाने-पीने तक को कुछ नहीं बचता है। बच्चे भी पढ़ लिख नहीं पाते हैं और वे भी गलत कार्यों में लग जाते हैं।



Translate »